एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों से मिले PM

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की.

पाकिस्तान कुबूलने लगा सच अपने देश में जश्न मनाने के बाद अब पाकिस्तान ने कुबूल कर लिया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 11 सैनिक मारे गए है और 78 कर्मी घायल हो गए. इसके अलावा गोलाबारी में 40 नागरिकों की भी जान चली गई है. साथ ही पाकिस्तान ने ये भी स्वीकार किया है कि भारतीय मिसाइल हमलों में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भी भारी नुकसान हुआ है.

वहीं, भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई के बाद दी जानकारी में स्पष्ट कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी और उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 40 जवान और अधिकारी मारे गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को भारत के साथ हाल ही में हुए टकराव के दौरान हुए सैन्य और नागरिक हताहतों का आधिकारिक ब्यौरा जारी किया है.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, 6 और 7 मई को भारतीय कार्रवाई के जवाब में ‘ऑपरेशन बुनयान-उन-मार्सस’ के दौरान देश की रक्षा करते हुए 11 सैनिक मारे गए तथा 78 कर्मी घायल हो गए. ISPR ने बताया कि भारतीय हमलों में मरने वाले छह सैन्यकर्मी नायक अब्दुल रहमान, नायक वकार खालिद, लांस नायक दिलावर खान, इकरामुल्लाह, सिपाही अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं.

इसके अलावा पाकिस्तान को भारतीय हमलों में हुए नुकसान के एक और साबूत सामने आया है, जहां पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर रावलपिंडी के एक अस्पताल में जाकर घायल सेना के जवानों से मुलाकात कर रहा है और उनका हालचाल पूछ रहा है. इसके इतर भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई जवान घायल हुए हैं, जिसका ताजा सबूत पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर का एक वीडियो हैं, जहां वहां रावलपिंडी के एक अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

इससे पहले पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना भारतीय एयर स्ट्राइक में अपने नुकसान और सैनिकों के मारे जाने के दावों का लगातार खंडन कर रहा था. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के फर्जी दावों की पोल खुल गई है. लेकिन भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई के बाद बताया था कि हमारी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, उसके कई एयरपोर्ट तबाह हो गए हैं और उसके कई सैनिक मारे गए हैं.

वहीं, भारत के हाथ मिली करारी शिकस्त को पाकिस्तानी सरकार ने अपने देश के लोगों के सामने एक बड़ी जीत के रूप में पेश किया और इस मौके पर एक जश्न का भी आयोजन किया गया. जहां सोमवार को पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मनाया गया.

आतिशबाजियां हुईं. लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. रैलियां निकाली गई. गोया नजारा ऐसा था मानो पूरा पाकिस्तान ईद मना रहा हो. लेकिन सच तो ये है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी में बैठे पाकिस्तानी हुक्मरानों के पसीने छूट गए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *