कवर्धा। जिला कबीरधाम के ग्राम थुहापानी भोरमदेव जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायल ग्रामीणों से मिलने जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। रायपुर हादसे पर जताया दुःख X पोस्ट में विजय शर्मा ने लिखा,
रायपुर – बलौदा बाजार मार्ग हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।