शक्ति विधानसभा के खैरा में हुए आदिवासी सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में जुटे आदिवासी बंधु

वर्षों बाद सार्वजनिक मंच पर नजर आए पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह-
शक्ति-सक्ती विकासखंड क्षेत्र के तुर्री खैरा में 21 नवंबर को विशाल आदिवासी सम्मेलन एवं प्रीतिभोज का आयोजन हाईस्कूल मैदान खैरा में किया गया,जिसमें आदिवासी समाज के बंधु एवं महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुए तो वही वर्षों बाद सार्वजनिक सामाजिक मंच पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह नजर आए,इससे पूर्व युवा आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने तुर्री के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाकर अपने स्वजातीय बंधुओं के साथ पूजा अर्चना की, तथा भगवान भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनसे क्षेत्र की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की, तत्पश्चात धर्मेंद्र सिंह तुर्री में स्थित बूढ़ादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेकते हुए पूजा-अर्चना की इसके पश्चात धर्मेंद्र सिंह खैरा में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां आदिवासी समाज द्वारा उनका स्वागत- अभिनंदन किया गया तथा इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह,अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर, कृषि उपज मंडी सक्ती के पूर्व अध्यक्ष पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर लाल अग्रवाल कांट्रेक्टर, शक्ति के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हरि सिंह सिदार, ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच एवं सर्व आदिवासी समाज शक्ति विकासखंड के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सिदार, ग्राम पंचायत गड़गोढ़ी के सरपंच बसंत गौड़ सहित आदिवासी समाज के शक्ति विकासखंड सहित जिले के विभिन्न स्थानों से वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, आगंतुक पदाधिकारी सदस्यों का समाज द्वारा मंच पर स्वागत अभिनंदन किया गया, साथ ही इस दौरान पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के आगमन पर लोगों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन तथा स्वागत किया वही इस कार्यक्रम में घंटों तक आदिवासी समाज के बंधु डटे रहे एवं सर्वाधिक संख्या महिलाओं की नजर आई तथा महिलाएं भी इस आदिवासी सम्मेलन में पहुंची हुई थी वही आगंतुक अतिथियों ने भी आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज को मजबूत बनाने की बात कही वहीं इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह तथा धर्मेंद्र सिंह ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी आदिवासी समाज के बंधुओं का उनको सदैव मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि हमारा समाज आज धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है, तथा हमारे समाज बंधु भी जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, एवं हम सभी को मिलजुल कर अपने संगठन को और अधिक मजबूत बनाना होगा, वहीं दूसरी ओर अन्य वक्ताओं ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया, साथ ही तुर्री खैरा में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी व्यवस्था की थी, तथा काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *