व्यापारी के रूप में हुई लाश की शिनाख्त

कोरबा। जिले के हसदेव नदी में लापता एक व्यवसायी का शव मिला है। मृतक दीपक राठौर गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता था। 6 दिन पहले नदी के पास बाइक और चप्पल मिली थी, वहीं 29 मार्च को तैरती हुई लाश बरामद हुई है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। सोमवारी बाजार निवासी दीपक राठौर 25 मार्च को रोज की तरह सुबह काम पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दीपका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन दोनों उसकी तलाश कर रहे थे।

परिवार में उसके पत्नी और 3 बच्चे है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले अंबिकापुर-चोटिया राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर केंद्ई के पास हसदेव नदी के पुल पर एक बाइक मिली थी। यह बाइक दीपक राठौर की थी। 29 मार्च को शाम 6 बजे ग्राम नवापारा के इरफान खान और पंच समारु लाल को नदी के पास एक शव दिखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुल पर पहले से ही एक नीली प्लैटिना मोटरसाइकिल (नंबर CG12BM7539), गैस चूल्हा बनाने के औजार, पानी की बोतल और एक जोड़ी जूते-मोजे मिले थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *