आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सीएम बघेल ने बजाई ताली, कलाकारों के साथ दूसरे मंत्री ने लगाए ठुमके

रायपुर में आदिवासी महोत्सव के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। प्रदेश के मंत्री इस महोत्सव में कलाकारों के साथ झूमते नजर आए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ  आदिवासी महोत्सव देखने पहुंचे। इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा खूद को नाचने से रोक नहीं पाए। उन्हें नाचते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ताली बजाने लगे। दरअसल, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री आयोजन स्थल पर लगे विभागीय स्टॉल का दौरा कर रहे थे। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल के पास जैसे ही मंत्री पहुंचे मुख्यमंत्री ताली बजाकर झूमने लगे।  इनके पीछे खड़े आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तो जबरदस्त डांस मूव्स के साथ सभी हैरान कर दिया।
कलाकारों के बीच आकर मंत्री कवासी लखमा ने अपने अनोखे अंदाज में डांस किया। कलाकार नशा मुक्ति का गीत गा रहे थे। गीत के बोल थे दारू झन पीना रे… गांजा झन पीना रे…। आबकारी विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री कवासी लखमा इसपर डांस करने लगे। इन्हें देख सीएम भूपेश बघेल ने भी ताली बजाई।
सोनू मेरी डार्लिंग की धुन पर बना गीत
रायपुर के कलाकार संतोष चंद्राकर ने इस गीत को लिखा है। कलाकार संतोष चंद्राकर ने बताया कि वायरल हुए सॉन्ग सोनू मेरी डार्लिंग की धुन पर इस गीत के बोल तैयार किए गए हैं। इसे जानबूझकर एक वायरल गीत की धुन पर तैयार किया गया है ताकि लोग आसानी से गीत समझकर नशे की बुरी लत के प्रति जागरूक हो सकें। संतोष चंद्राकर के साथ हारमोनियम पर संतोष दिवाकर, राकेश कुमार ठाकुर और शेखर भट्टाचार्जी की टीम ने इनका साथ दिया।
मंत्री अमरजीत भगत ने भी किया डांस
प्रदेश सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने भी कलाकारों के साथ नृत्य किया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन पुद्दुचेरी के कलाकारों ने जनजाति संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। पुद्दुचेरी के कलाकारों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्रों और मुखौटो के साथ डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी। नृत्य के दौरान अपने गांव की रक्षा के लिए नृत्य कर पूजा भी किए गए। इस दौरान यूगांडा से आए कलाकारों के साथ मंत्री अमरजीत भगत भी थिरकते नजर आए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *