भागवत महिला मंडली निरंतर कई वर्षों से करती आ रही है रामायण सुंदरकांड पाठ
किरंदुल शांति देवी प्रसाद के यहां नवनिर्मित ग्रह पूजन में भागवत महिला मंडली ने अखंड रामायण मे शामिल हुए किरंदुल में सभी मातृशक्तियों ने प्रेम पूर्वक अखंड रामायण में रामायण पढ़ने के बाद प्रसाद ग्रहण किये भागवत महिला मंडली निरंतर कई वर्षों से लगातार सुंदरकांड अखंड रामायण भजन जन्मदिन में भजन शादी की सालगिरह में भजन कीर्तन करती आ रही है और प्रति सोमवार राम मंदिर जाकर भजन कीर्तन हमेशा निरंतर करती है मंगलवार को हनुमान भजन रेती पारा में चौक में किया जाता है।
