नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में कोहकमेट थाना Kohkamet Police Station क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ Encounter में 5 नक्सलियों को मार गिराया. आज जवानों की वापसी के दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्टर कर दिया. जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
बता दें कि नारायणपुर के जंगल में मुठभेड़ कल से चल रही है, जिसमें अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं. मौके से 3 नग 303 राइफल ,1 नग 12 बोर बंदूक के साथ नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि कल सुबह तक जवान वापस मुख्यालय पहुंचेंगे.