भिलाई। भिलाई नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लगातार दो दिनों तक चली इस कार्रवाई में निगम ने 50 से अधिक दुकानों के सामने का फुटपाथ और दुकानों के बढ़े हुए हिस्से को तोड़ा। इस दौरान लोगों ने निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि निगम गरीबों के अतिक्रमण को तोड़ रहा है, लेकिन बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।अतिक्रमण निवारण दस्ते ने पुलिस बल के साथ 8 और 9 जून को अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। निगम की टीम ने पहले शनिवार को सुपेला क्षेत्र में संडे मार्केट के अतिक्रमण को हटाया।
इस दौरान निगम ने घड़ी चौक से गदा चौक की तरफ जाने वाले हिस्से में जितनी भी दुकानें सड़क तक थीं, उन्हें हटा दिया। यहां तक की नाली के ऊपर ढाले गए स्लैब को भी बुलडोजर से तोड़ दिया। दुकानदारों ने निगम की टीम पर आरोप लगाया कि उनके तरफ की दुकान का अतिक्रमण तो तोड़ा, लेकिन गदा चौक से घड़ी चौक की तरफ आने वाली सड़क के किनारे स्थित बड़ी दुकानों के सामने के स्लैब और टाइल्स को नहीं तोड़ा, जबकि वो दुकानदार वहां तक अपनी दुकान लगाते हैं या फिर दूसरे की वहां दुकान लगवाकर उससे किराया वसूल करते हैं।