राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की दिखाई हिम्मत : राजेश मूणत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। एक तरफ जनता को साधने के लिये भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का प्रदेश में दौरा भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश कार्यालय में उनके साथ हुए बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर की है।

राधिका खेड़ा की पोस्ट पर लिखे ‘दुशील‘ को सुशील आनंद शुक्ला कहा जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ‘कका‘ कहा जाता है। इस पोस्ट में राधिका ने दीदी कहकर प्रियंका गांधी का भगवान श्रीराम के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ में स्वागत किया है।

कांग्रेस की इस अंतरकलह के सामने आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधना और चुटकी लेना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा है।

राधिका खेड़ा द्वारा गुरुवार को किये गये ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा- राधिका जी ने भूपेश बघेल के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई है। नारी विरोधी भूपेश बघेल के खिलाफ पूरी ऊर्जा से लड़िए.. राजनांदगांव की जनता भी तैयार है। नारी सम्मान में लड़ी जा रही हर लड़ाई का हम समर्थन करते हैं।

राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की दिखाई हिम्मत : राजेश मूणत

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *