तीन जनवरी से आन स्पाट लगेगा 93,000 बच्चों को लगेगा टीका

रायगढ़। तीन जनवरी से जिले में 15-18 आयु वर्ग के बधाों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगना शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल 25,000 कोवैक्सीन की डोज है जिसमें 18 साल से अधिक लोगों का दूसरा डोज और 15-18 आयु वर्ग के बधाों को पहला डोज लगाना है। राज्य सरकार से अभी कोवैक्सीन की और डोज मिलना बाकी है। टीके जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन सीएससी) में लगेंगें। शुरूआत में स्वास्थ्य विभाग 80-90 जगहों पर बधाों को टीका लगाने की योजना बना रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी में 2 वैक्सीनेटर 160 डोज तो सीएचसी में 3 वैक्सीनेटर करीब 200 डोज लगाएंगे। वहीं
बधाों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को बधाों को टीका लगाने के संदर्भ में सारी जानकारी साझा कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को अब सिर्फ इंतजार है 3 जनवरी 2021 का जब वह 15-18 आयु वर्ग के बधाों को टीका लगाना शुरू कर सकें।

सारंगढ़ में 14,487,
धरमजयगढ़ में 12,762,
लोईंग में 10,328,
खरसिया में 9,217,
बरमकेला में 9,064,
पुसौर में 8,481,
लैलूंगा में 8,045,
रायगढ़ शहर 9,991,
तमनार में 6,128
घरघोड़ा में 4,849
कुल 93,351 बधाों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *