श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से 808 हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

योजना के तहत 1 करोड़ 61 लाख 60 हजार रूपए का दिया गया लाभ

जशपुरनगर, छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन के श्रम विभाग के द्वारा निरंतर विभाग में संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन सहायता योजना (प्रसूति) के तहत् कुल 60 महिला पंजीकृत श्रमिकों को 20 हजार के मान से 12 लाख रूपये की राशि तथा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत् पंजीकृत महिला श्रमिकों को भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् कुल 344 महिला श्रमिकों को 20 हजार रूपये के मान से 68 लाख 80 हजार रूपये कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात् तथा 404 महिला श्रमिकों को योजना के तहत् 80 लाख 80 हजार रूपये 01 मई 2023 को अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खाते में हस्तारित की गयी।

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु श्रम विभाग, लोक सेवा केन्द्र, व्हीएलई के माध्यम से दस्तावेजों के साथ पंजीयन करा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कल्याण अधिकारी ज्ञानवन्त पाण्डेय मोबाईन नम्बर 7999257119 एवं कल्याण निरीक्षक अभिषेक यादव मोबाईल नम्बर 9111122448 से सम्पर्क कर सकते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *