65 वर्षीय बुजुर्ग ने मकान में लगाई फांसी, फैली सनसनी

बलिया। बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मकान पर कब्जे व दबंगई से क्षुब्‍ध होकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसने बताया कि नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव के रहने वाले ओंकारनाथ राय (65) ने सोमवार की रात अपने ही बाग में पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक मिश्र ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ओंकारनाथ राय का बनारस में एक मकान है, जिसपर अवैध कब्जे और दबंगई के कारण वह तनाव में थे। मिश्र ने बताया कि राय के पुत्र प्रभाकर राय की तहरीर पर हरमीत सिंह बग्गा, जेपी सिंह, यूसुफ खान, राजू सोनकर, संतोष केसरी व सुजीत सेठ के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप की धारा 306 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *