सक्ति के 6 शिक्षकों ने खिलौना आधारित प्रशिक्षण के सीखे गुर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ राजधानी रायपुर में, शक्ति विकासखंड से पुष्पेंद्र कश्यप एवं मीरा देवांगन भी हुए शामिल

सक्ती- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत खिलौना शिक्षण शास्त्र से संबंधित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला SCERT रायपुर में संपन्न हुई। SCERT द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सक्ती विकास खंड के चुनिंदा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला का प्रथम चरण 7 से 9 अगस्त था। इस कार्यशाला में सक्ती विकास खंड के 6 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। जिसमें पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप, मीरा देवांगन, नीरा साहू, रीता राज सिदार, गायत्री साहू और डायमंड पटेल उपस्थित रहे। कार्यशाला में संचालक राजेश सिंह राणा, प्रभारी प्रीति सिंह, मास्टर ट्रेनर रीता मंडल, सूरज बाजपेई, गोपेश साहू और श्वेता सिंह उपस्थित थे।

खिलौना आधारित शिक्षण शास्त्र में खिलौनों के माध्यम से प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों को मनोरंजन और रोचकता से पढ़ाई कराने पर जोर दिया गया। जिसमे खिलौने के माध्यम से बच्चों को सक्रिय रखकर शिक्षकों के द्वारा स्वनिर्मित स्वदेशी खिलौनों से शिक्षा को जोड़कर बच्चों में बुनियादी शिक्षा व खोजी प्रवृत्ति, जिज्ञासा, कल्पनाशक्ति, तर्कशक्ति, समझ के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ संज्ञानात्मक व सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का विकास संभव है। खिलौने बच्चों को प्रिय होते हैं स्वदेशी खिलौने से बच्चे अपनी परंपरा, कला, संस्कृति आदि की समझ बढ़ाएंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *