भोपाल में कोरोना के 574 मरीज मिले, एक की मौत

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब लगातार घटता जा रहा है। इसके साथ-साथ रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्‍या भी निरंतर कम होती जा रही है। मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 574 नए मरीज मिले हैं। कुल 4786 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की पहचान हुई। इस तरह संक्रमण दर 12 फीसदी रही। इससे एक दिन पहले भोपाल में 4548 सैंपलों की जांच में 610 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 13.41 प्रतिशत रही थी। मंगलवार को भोपाल में कोरोना के एक मरीज की मौत भी हुई।

एक और राहत की बात यह है कि कोरोना के नए मरीज मिलने की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। नतीजतन, कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी लगातार घट रहा है। भोपाल में कोरोना के फिलहाल 6873 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से महज 115 मरीज निजी व सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। भोपाल में कोरोना के अब तक कुल 167549 मरीज मिल चुके हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *