दुर्ग। कोरोना से बचाव के लिए युवाओं, अधेड़ों, वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब बच्चों का टीकाकरण अभियान आज से आरंभ होने जा रहा है। इसके लिए दुर्ग जिले के शासकीय और निजी विद्यालयों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
जहां पात्र बच्चें कोरोना रोधी टीके की खुराक लगवा सकेंगे। इसमें जिले के कुल 21 निजी स्कूलों में 15 हजार आठ सौ 54 बच्चों को टीका लगेगा। जबकि 59 शासकीय विद्यालयों में 34 हजार चार सौ 86 पात्र बच्चों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जाएगी।
इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं जिले के तमाम केंद्रों में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। जहां कुल 50 हजार तीन सौ 40 पात्र बच्चों को सूचीबद्ध किया या है, जो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लाभान्वित होंगे।