कोरोना की चपेट में आने से 45 साल के व्यक्ति की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच जगदलपुर जिले में कोरोना की चपेट में आने से 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति का इलाज जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में चल रहा था। इसे 14 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं 17 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले तीन दिनों से उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने लगी थी। जिसके बाद अब कोरोना की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक जगदलपुर के करपावंड इलाके का रहना वाला है।

बीते 24 घंटे में कुल 6 हजार 606 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमे पिछले 24 घंटे में 619 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। रायपुर में 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2776 हो गई है। वहीं रायपुर में अब 336 एक्टिव केस हो गए हैं। बाकी राज्यों की बात की जाए तो बिलासपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा 26, कवर्धा में 26, कोंडगांव 23, कोरिया 21, कोरबा में 21, सूरजपुर में 20, महासमुंद में 18 और बालोद में 16 मरीज मिले हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *