सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 19 घायलों में पांच की स्थिति गंभीर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई एवं 19 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं इन घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह सभी लोग विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव के करीब 30 ग्रामीण एक ट्रैक्टर में सवार होकर कटेकल्याण की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अनियंत्रित होकर यह ट्रैक्टर एक डबरी ( छोटे आकार की तालाब) में जा कर पलट गई। इस घटना में मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे तक ग्रामीणों को निकालकर कटेकल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिक गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ। सभी ग्रामीण विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटेकल्याण की ओर जा रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। इस सड़क हादसे में मरने वाले 4 ग्रामीणों में एक नाबालिग भी शामिल है। मृतकों की पहचान कोसा (35 वर्ष), दसई कवासी (16 वर्ष), दिनेश मरकाम (9 वर्ष) और फूके कवासी (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

हादसे में घायलों के नाम
घायलों में बुधरी मड़काम (40 वर्ष), वीना मड़काम (13 वर्ष), गीता मड़काम (12 वर्ष), सुजाता मड़काम (13 वर्ष), कोसी मंडावी (14 वर्ष), लिंगे मरकाम (24 वर्ष), जोगी मरकाम (26 वर्ष), सूरजीत मरकाम (3 वर्ष), बुधराम सोढ़ी (35 वर्ष), पाली सोढ़ी (7 वर्ष), कोसा माड़वी (58 वर्ष), लाली माड़वी (15 वर्ष), शिबू मरकाम (14 वर्ष), जोगा मरकाम (12 वर्ष), अमृत मरकाम (13 वर्ष), रेनू मरकाम (13 वर्ष), आयते मरकाम (14 वर्ष), मासे मारकाम (24 वर्ष) और भीमा कवासी (26 वर्ष) शामिल है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *