पटना में 24 घंटे के दौरान मिले डेंगू के 38 नये मरीज

पटना। राजधानी पटना में लगातार डेंगू अपना पांव पसार रहा है. रविवार को शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस समेत आधा दर्जन निजी लैब में डेंगू संदिग्ध मरीजों के सैंपल की हुई जांच में 38 नये मरीजों में पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का एलाइजा टेस्ट में यह रिपोर्ट दर्ज की गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच 11 मरीज मिले हैं. इनमें आठ ऐसे मरीज ऐसे हैं, जिन्हें काफी तेज बुखार है. 24 घंटे में संबंधित अस्पतालों में छह मरीज भर्ती किये गये हैं. जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 67 वर्ष के बीच की है. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 298 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कुल 18 मरीज भर्ती हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार के अनुसार जिले में अभी एक भी डेंगू से मरीज की मौत नहीं हुई है. सभी अस्पतालों में नगर-निगम के सहयोग से फॉगिंग करायी जा रही है.

गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि इन दिनों हमारे यहां सबसे ज्यादा बुखार के मरीज आ रहे हैं, जो टायफाइड, मलेरिया और डेंगू से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि इलाज सही समय से मिल जाये तो मरीज तुरंत ठीक हो जाते हैं और इसमें मौत के चान्सेस एक परसेंट से भी कम होते हैं. अगर शरीर मे खुजली हो रही है, दाने निकल रहे हों, मसूड़ों से ब्लड आ रहा हो या फिर काले रंग का दस्त हो रहा हो तो तत्काल डेंगू की जांच कराएं. पुष्टि होने पर पैरासीटामॉल दवाई के साथ लक्विडि चीजों का सेवन ज्यादा करें.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *