एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावांगा द्वारा आयोजित केंपस प्लेसमेंट में 37 छात्रों का हुआ चयन

इलेक्ट्रिकल से 24 एवं मैकेनिकल 13 से विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रोजगार प्राप्त किया

एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावांगा द्वारा दिनांक 23.08.2022 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था जिसमें कंपनी यजाकी इंडिया ने योग्य छात्रों का चयन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमा में अध्ययनरत एवं पास आउट विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कैंपस प्लेसमेंट में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे। कैंपस प्लेसमेंट में डिप्लोमा पूर्ण कर चुके एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चयन हेतु अपना केंपस ड्राइव आयोजित किया। उक्त कैंपस प्लेसमेंट में डिप्लोमा के विभिन्न शाखाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु इस कंपनी द्वारा बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में कार्य हेतु चयन किया जाएगा।

प्लेसमेंट का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने आदिवासी छात्रों को रोजगार प्राप्त करवाने के प्रति महाविद्यालय के प्रयासों को साझा किया एवं उपलब्धियों के बारे में भी बताया। उसके उपरांत एनएमडीसी, बचेली से उप महाप्रबंधक (सीएसआर) ने सभी प्रतिभागियों को कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी एवं महाविद्यालय को इस आयोजन हेतु बधाई संदेश प्रेषित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का आग्रह किया तथा इस अवसर का पूरा लाभ उठाने व सकारात्मक सोच रखने पर ज़ोर दिया।

उसके पश्चात प्रीप्लेसमेंट टॉक का आरम्भ हुआ जिसमें यजाकी इंडिया से रणबीर राणा, एचआर प्रमुख ने सभी विद्यार्थियों को कंपनी के एवं जॉब प्रोफाइल से सम्बंधित जानकारी दी एवं परिचित कराया और सभी से यह आवाहन किया कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साक्षात्कार में करें।

उक्त केंपस ड्राइव में गुजरात एवं बेंगलुरु हेतु साक्षात्कार दिया जिसमें इलेक्ट्रिकल से 24 तथा मैकेनिकल से 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

छात्र-छात्राओं के उत्तम प्रदर्शन को देखते हुए बी. वेंकटेश्वरलु मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), बचेली ने सभी चयनित छात्रों को तथा पॉलिटेक्निक, जावांगा को सफलतापूर्वक कैंपस ड्राइव का आयोजन करने हेतु शुभकामनाएं व बधाई दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *