आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

रायपुर। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। बालोद के अलग-अलग गांव में 2 किसानों ने दम तोड़ा। वहीं खैरागढ़ जिले में 15 साल के लड़के की मौत हो गई। नाबालिग अपने पिता को खाना देने गया था इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। बच्चे के पिता को जब होश आया तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी।

वहीं सुकमा के पोलमपल्ली स्थित अतुलपारा में मकान ढहने से 2 बच्चे दब गए। गांव वालों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित निकाला। जगदलपुर में तेज हवाओं के साथ पानी बरसने से सिटी कोतवाली थाने के पास स्थित एक पेड़ धराशाई हो गया। जिसकी चपेट में आने से नीचे खड़ीं तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *