जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत रेल नगर शोभावतों की ढाणी स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोर 3.50 लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।पुलिस के अनुसार मूलत: जालोर के सायला हाल रेलनगर निवासी मोमताराम पुत्र केसाराम पटेल 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे अपने परिवार सहित गांव गए थे। अगले दिन शाम को छोटा भाई घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था. भाई की सूचना पर मोमताराम 7 अगस्त को परिवार सहित जोधपुर लौट आया। घर के ताले टूटे हुए थे।
सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर 3.50 लाख रुपये, 25 ग्राम सोने की बालियां, 200 ग्राम चांदी की पायल और 200 ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं चल सका है। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर 3.50 लाख रुपये, 25 ग्राम सोने की बालियां, 200 ग्राम चांदी की पायल और 200 ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं चल सका है।