इंदौर में 2838 नए मरीज, सैंपल कम किए तो घट गए संक्रमित लेकिन संक्रमण दर बढ़ी

इंदौर। शहर में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को 11,487 नमूने जांचे गए। इनमें से 2838 में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि बुधवार को 12,577 नमूने जांचे गए थे और 3005 नए मरीज मिले थे। ऐसे में 1,090 सैंपल की जांच घटने से 167 संक्रमित कम मिले। संक्रमण दर 24.7 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 23.89 प्रतिशत थी। ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि शहर में संक्रमण की रफ्तार बरकरार है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। संक्रमण दर 24.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है। इंदौर में अब तक 33 लाख 31 हजार 549 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से एक लाख 77 हजार 10 संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार को 702 लोग बीमारी को हराकर ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में एक लाख 57 हजार 723 मरीज कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

17 हजार से ज्यादा का उपचार जारी

गुरुवार रात तक शहर में 17887 मरीजों का उपचार जारी था। कोरोना की तीसरी लहर में उपचाररत मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले दूसरी लहर के दौरान अप्रैल 2021 में उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंचा था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *