मां शीतला डाक बम समिति पोंडी का 26 सदस्यीय जत्था अमरकंटक पहुंचा

36 घंटे पैदल चलकर 150 किमी की यात्रा तय कर सोमवार को जालेश्वर में करेंगे जलाभिषेक
पोंडी:– पोंडी नगर से हरेली के पावन पर्व पर 13 वें साल मां शीतला डाक बम समिति 26 सदस्यों के साथ गुरुवार के दिन अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। जहां शुक्रवार को पहुंचकर उन्होंने अमरकंटक में मां नर्दमा की पूजा अर्चना की जिसके बाद डाक बम के सभी सदस्यों ने अमरकंटक के सभी मंदिरों में जाकर दर्शन और जलाभिषेक किया।जिसके बाद शनिवार के दिन मां शीतला डाक बम समिति के सभी सदस्य मां नर्मदा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां नर्मदा का जल लेकर शनिवार की देर रात 02 बजे अमरकंटक से पैदल रवाना होंगे जिसके बाद बीहड़ जंगल,बड़ी बड़ी नदी को पार कर पथरीले रास्ते से गुजरते हुए 36 घंटे में लगभग 150 किमी की पैदल यात्रा करके तीसरे सोमवार को जन आस्था केंद्र डोंगरिया ने स्थित जालेश्वर महादेव में जल लाकर जलाभिषेक करेंगे जिसके बाद पोंडी नगर पहुचेंगे जहा पहुंचकर पोंडी के मचकुंद नदी के किनारे स्थित बाबा भोलेनाथ का मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

डाक बम की यात्रा सामान्य कांवरियों की यात्रा के विपरीत
डाक बम और सामान्य कांवरियों की यात्रा में बहुत अंतर होता है डाक बम सामान्य कांवरियों की यात्रा के विपरीत होता है। सामान्य कांवरिया अमरकंटक से कांवर पर जलकर लेकर पैदल रवाना होता है जिसका कोई निश्चित समय नहीं होता है कांवरियों का सोने और खाने का समय निश्चित होता है वे रात में यात्रा नही करते लेकिन डाक बम के सदस्य लगातार अमरकंटक से पैदल करते हुए बिना रुके चलते दौड़ते हुए निश्चित अपने द्वारा लिए घंटो का संकल्प लेकर चलना पड़ता है डाक बम के सदस्य कही भी नहीं सोते यहां तक रात्रि कालीन में भी यात्रा करते रहते है और अपने द्वारा लिए गए संकल्प समय में जलाभिषेक कर अपने घर पहुंचते है ऐसे ही मां शीतला डाक बम समिति के सदस्यों ने 36 घंटे में यात्रा तय कर जालेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने का संकल्प लिया है जिसको लगातार 12 वर्षो से पूरा करते आ रहे है और इस वर्ष भी भोले बाबा के भक्त पूरा करेंगे।

डाक बम जाने के पहले पोंडी के हृदय स्थल में स्थित हनुमत गार्डन में 51 फिट का भगवा ध्वज का ध्वजारोहण डाक बम के अध्यक्ष जयराम साहू के द्वारा किया गया। अमरकंटक के लिए रवाना हुए डाक बम के सदस्यों में धनंजय वैष्णव,रामेश्वर श्रीवास,दुर्गेश साहू,दीपक गुप्ता,रवि निषाद,गणेश श्रीवास, चुरावन साहू,मिलन साहू,सुजीत गुप्ता ,आनंद निषाद,पिंटू निषाद,खेमाशरण जयसवाल,तेजस्वी साहू,बबलू साहू,मनीषा कुंभकार,यशवंत निषाद,भुनेश्वर यादव,दिलीप साहू,शुभम श्रीवास्तव, आकाश यादव,नितेश निर्मलकर, डॉ दिलीप साहू,विश्राम साहू,महेंद्र चंद्रसेन,हितेश कुंभकार,सूरज कुंभकार शामिल है वही व्यस्थापक सदस्यों में राज गुप्ता,राकेश गुप्ता ,रामभरोसा यादव,संजय साहू सहित पूरे सदस्य अमरकंटक के लिए रवाना हुए इस दौरान ग्रामीणों में मोती साहू,दिलीप श्रीवास्तव,सुशील यादव,संतोष साहू,ओमप्रकाश वर्मा,वेद साहू,शांतिलाल साहू,प्रकाश साहू,विकास ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक बम को रवाना करने के लिए उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *