पिछले 24 घंटों में मिले 2529 नए कोरोना मरीज

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कंट्रोल में दिख रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,529 नए केस सामने आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 32,282 है. बता दें कि कोरोना का खतरा पहले की तुलना में अब कुछ कम हो गया है. पूरी दुनिया में इस समय कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

भारत में भी स्थिति काफी बेहतर हो रही है. लेकिन इन सुधरते हालात के बीच ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट सामने आया है. इस सब-वैरिएंट को BA.4.6 बताया जा रहा है जिसके अभी तक अमेरिका और ब्रिटेन में मामले सामने आए हैं.

BA.4.6 ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सब-वैरिएंट है. इससे पहले BA.4 सामने आया था जिसने साउथ अफ्रीका के मामलों में तेजी लाई थी और फिर पूरी दुनिया में फैल गया था. भारत में जब कोरोना की तीसरी लहर आई थी, तब भी ये सब-वैरिएंट हावी नजर आया था. लेकिन अब एक और सब-वैरिएंट सामने आया है जिसे जानकार ‘Recombinant Variant’ मानकर चल रहे हैं. असल में Recombination तब देखने को मिलता है जब एक शख्स दो अलग-अलग कोरोना के सब-वैरिएंट से संक्रमित हो जाता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *