भारत में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर होती नजर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,51,209 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 627 मरीजों की जान गई है। 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह अभी देश में 21,05,611 एक्टिव के हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.88% पहुंच गया है। जिन राज्यों में केस तेजी से घट रहे हैं, वहां जिंदगी तेजी से पटरी पर लौट रही है। कोरोना की इन गाइडलाइन में नियमों में छूट दी जा रही है।
खत्म हो रहा कोरोना: केस घटे तो कहीं शुरू हुई शराब बिक्री, तो कहीं हटाया गया Sunday lockdown
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के केस घटने लगे हैं। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु जैसे कुछ बड़े राज्य भी शामिल हैं। केस घटने के साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे की उम्मीद भी जगने लगी है। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों ने कोरोना नियमों में छूट देना भी शुरू कर दिया है। दिल्ली के बाद ताजा खबर महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु से आ रही है। महाराष्ट्र में कुछ नियमों के साथ शराब की बिक्री शुरू कर दी गई है, वहीं तमिलनाडु में जनता को अब सनडे लॉकडाउन (Sunday Lockdown) का सामना नहीं करना पड़ेगा।