बलौदाबाजार। जिले के नगर पंचायत पलारी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक के वार्डों में उल्टी-दस्त के लक्षणों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल 24 से अधिक मरीजों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वार्ड क्रमांक 4 में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पलारी स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं।
साथ ही आसपास के क्षेत्रों के डॉक्टरों की ड्यूटी भी केंद्र में लगाई गई है, जिससे किसी प्रकार की चिकित्सकीय व्यवस्था में कमी न हो। डॉक्टर पंकज वर्मा, जो इस समय सीएचसी पलारी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी भर्ती मरीजों का इलाज निरंतर जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि, वे खान-पान में विशेष सतर्कता बरतें, पानी को उबालकर ही पिएं और पुराने, सड़े-गले फल-सब्जियों का सेवन न करें।