धमतरी से रायपुर की ओर आ रहे 2 युवक गांजा के साथ गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी से रायपुर की ओर आ रहे 2 युवक गांजा के साथ गिरफ्तार हुए है। अर्जुनी थाना द्वारा हमराह के साथ शासकीय वाहन से पेट्रोलिंग डियूटी पर रवाना होकर ग्राम संबलपुर के तरफ रवाना हुई थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकिल में धमतरी की ओर से आ रहे हैं जिनके पास अवैध गांजा रखने की सूचना पर तत्काल संबलपुर के पास पहुंचकर धमतरी की ओर से आने वाले मोटर सायकिल की चेकिंग किया जा रहा थी। उसी समय एक मोटर सायकल सीटी-100 क्र०सीजी.10- EA-1682 जो धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी।

जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रमेश सूर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सूर्यवंशी के कब्जे से एक लाल,काला रंग के पिट्ठू बैग के अंदर भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 किलोग्राम गांजा कीमती 50,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी-100 क्र.10 EA- 1682 कीमती 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 60,000/- रूपये जब्त कर,आरोपियों को कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के अपराध के पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप. क्र.246/24 धारा – 20 (बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण रमेश सुर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सुर्यवंशी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी (01) रमेश सुर्यवंशी पिता रहस लाल सुर्यवंशी उम्र 29 वर्ष सा० पौंसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ०ग०), (02)-रजनीकांत उर्फ पंकज पिता नर्मदा प्रसाद कान्तीकर सुर्यवंशी उम्र 20 वर्ष सा० भरारी थाना रतनपुर जिला(छ.ग.)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *