15 से 18 आयु वर्ग ने उत्साह से लगाया टीका

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को देश में शुरू किए गए 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान के पहले दिन गरियाबंद जिले के विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्कूलों में उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने कोविड 19 का टीका लगवाया। टीकाकरण को लेकर जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की शत प्रशिशत उपस्थिति भी रही। पहले दिन में जिले में 13500 विद्यार्थियों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगा।

टीकाकरण के लिए हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 130 सेक्शन लगाए गए थे। जिसमें फिंगेश्वर ब्लाक में सर्वाधिक 4000, इसके बाद छुरा में 2900, गरियांद में 2500, देवभोग में 2100 तथा मैनपुर में 1779 बधाो को कोविड का टीका लगा। मंगलवार को दूसरे दिन 8816 विद्यार्तियों को टीका लगाया गया। जबकि जिले में टीकाकरण का लक्ष्य 37160 है। अब तक कुल 22316 विद्यार्तियों को टीका लगाया गया।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *