मोमोज खाने से 15 लोग बीमार, एक महिला की मौत

हैदराबाद: बीते कुछ सालों से मोमोज एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड बन गया है. हालांकि इसको खाने से कई लोगों के बीमार होने की खबरें आ चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है, यहां स्ट्रीट स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 लोग बीमार पड़ गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया है कि बंजारा हिल्स थाना इलाके के नंदीनगर में एक दुखद घटना हुई, जहां 31 साल की एक महिला की स्ट्रीट फूड स्टॉल से मोमोज खाने के बाद कथित तौर पर मौत हो गई. महिला की पहचान नंदीनगर की रहने वाली रेशमा बेगम के रूप में हुई है. इसके अलावा उसी स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 अन्य लोग बीमार पड़ गए.

मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस से शिकायत की कि मोमोज खाने के बाद वह बीमार पड़ गई और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला के शव को दफना दिया गया है और उसकी मौत का कारण पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर फैसला अभी नहीं लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को रेशमा बेगम और अन्य लोगों ने ‘दिल्ली मोमोज’ नाम के फूड स्टॉल से मोमोज खाए थे.

चिंताल बस्ती में स्थित यह स्टॉल करीब तीन महीने पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने शुरू किया था. इस मामले में मोमोज की स्टॉल लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी महिला की मौत की वजह और उसकी बीमारियों की जांच की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा, “हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं.” उन्होंने पुष्टि की कि स्टॉल चलाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *