बिहार में कोरोना के 133 नए मामले

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोजाना नए मामलों की संख्या 100 से अधिक रही है. शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं, इनमें पटना के 52 मामले हैं. कुल 49 हजार सैंपल की जांच की गई है. इसके अलावा भागलपुर में 15 और खगड़िया में 10 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले गुरुवार को 51 हजार से अधिक सैंपल की जांच में 139 पॉजिटिव मिले थे. जिसमें पटना के 57 थे. इसी के साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर के 784 हो गई है. जिसमें पटना में ही 390 एक्टिव मामले हैं.
पटना के अलावा मुंगेर में 48 एक्टिव मामले हैं, वहीं पूर्णिया में 40 एक्टिव मामले हैं. भागलपुर में 34 एक्टिव मामले हैं और मुजफ्फरपुर में 32 एक्टिव मामले हैं. राजधानी पटना की बात करें तो पटना में सात कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में एडमिट है. जबकि पूरे प्रदेश में कुल 15 मरीज विभिन्न अस्पतालों में एडमिट है. कोरोना के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं. वैक्सीनेशन को बल दिया जा रहा है लेकिन लोगों का रिस्पांस कम नजर आ रहा है. सभी जिले में सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा है.
पटना में इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा है. यहां शुक्रवार को 20 वैक्सीनेशन हुए हैं. जबकि इससे पहले गुरुवार को 36 वैक्सीनेशन हुए थे. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ एसपी विनायक ने बताया कि एक वैक्सीन के वॉयल में 20 डोज होता है. जब 14 से 15 लोग एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. तभी वैक्सीन का वॉयल खोला जा रहा है, क्योंकि 4 घंटे के अंदर वॉयल खुलने की अगर सभी डोज का इस्तेमाल नहीं हुआ तो बाकी का डोज बर्बाद हो जाता है. अभी प्रिकॉशनरी डोज के लिए एटीन प्लस वाले अधिक आ रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *