मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी मौजूद थे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से पेंड्रा एवं गौरेला को नगर पंचायत से नगरपालिका में उन्नयन करने के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश बंका, श्री शंकर पटेल, श्रीमती बूंद कुंवर सिंह, श्री आशीष केसरी, श्री अभिषेक राजपूत शामिल थे।