वन मंडल मुख्यालय धमतरी स्थित जय श्री टिम्बर मार्ट को अवैध लकड़ी के संग्रहण के कारण आज आवश्यक कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है। यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक श्री जे आर नायक के मार्गदर्शन में वन मण्डलाधिकारी धमतरी सुश्री सतोविशा समाजदार के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम द्वारा की गई। जय श्री टिम्बर मार्ट धमतरी में अवैध रूप से संग्रहित साल प्रजाति के 25 जलाऊ चट्टा तथा 4130 नग चिरान की जप्ती की कार्यवाही की गई। टिम्बर मार्ट में जांच के दौरान उक्त लकड़ी चट्टा और चिरान के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।