चाय पीने गए युवक की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी

धमतरी। जिले में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है. एक बार फिर हत्या ने सनसनी फैला दी है. अज्ञात बाइक सवारों ने पिकअप सवार व्यक्ति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई है. वह थाना से महज 500 मीटर की दूरी है। पूरा मामला धमतरी के केरेगांव थाना इलाके का है।

मंगलवार देर रात रात पिकअप चालक पंकज चुरियारा पारा नगरी से कलिंदर लेकर नगरी से धमतरी की तरफ जा रहा था. उसी दौरान वह केरेगांव में चाय पीने रुक गया. लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा गाड़ी में जाकर बैठ गया. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार वहां पहुंचे और धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए. जिससे पंकज की मौत हो गई।

रात करीब साढ़े 12 बजे चाय वाला और आसपास के लोगों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. बताया गया कि चाय दुकान में बाइक में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और पिकअप चालक पर हमला बोल दिया. फिलहाल फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है. जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *