युवक ने कमरें में लगाई फांसी, परिजन सदमें में

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के बुरुंगपाल डोंगरीपारा में रहने वाला युवक मंगलवार की रात घर से गायब हो गया, सुबह गांव के लोगों ने जंगल में मशरूम लेने के दौरान शव को फांसी में लटके देख परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। जहाँ शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहां पोस्टमार्टम post mortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि बुरुंगपाल डोंगरीपारा निवासी आयतुराम शराब पीने का आदी था।

इसके अलावा युवक को टीबी बीमारी भी थी, 9 जुलाई की सुबह पत्नी सोमारी, बड़ा बेटा लक्ष्मण जंगल लकड़ी काटने के लिए चले गए, घर में छोटा बेटा था, शाम को जब मां सोमारी आई तो छोटे बेटे ने पिता के घर नहीं आने की बात कही। माँ ने बताया कि आ जायेगा शायद कहीं रुक गया होगा, खाना खाने के बाद परिवार के लोग सो गए। बुधवार की सुबह गाँव के रामू और काना गाँव के मावलीगुड़ा जंगल में मशरूम लेने के लिए गए थे, इसी दौरान जंगल के भेलवा पेड़ में आयतुराम फांसी के फंदे में लटका हुआ था, जिसके बाद गाँव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जहाँ शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *