दुर्ग। जिले में एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जहां हाउसिंग बोर्ड के 32 एकड़ इलाके में 8 अक्टूबर की रात एक युवक ने एक स्ट्रीट डॉग को लाठी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। आरोपी विकास सिंह ने अपने इलाके में घूम रहे कुत्ते के लगातार भौंकने से नाराज होकर उसे बेरहमी से मारा था, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया था। इसी दौरान पड़ोस की महिला ने वीडियो बना लिया और एनीमल वेलफेयर संस्था में शिकायत कर दी। एनीमल वेलफेयर संस्था की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बुधवार रात करीब 10.30 बजे का है। आरोपी विकास सिंह हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ की रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद सोसाइटी के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी एनीमल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष आदर्श राय को दी। आदर्श राय ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें 32 एकड़ की निवासी प्रतिमा सिंह से फोन पर सूचना मिली कि इलाके में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग की बुरी तरह पिटाई कर दी है और उसका वीडियो भी मौजूद है।
इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल डॉग को इलाज के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजवाया। इसके बाद आदर्श राय ने जामुल थाने में पहुंचकर आरोपी विकास सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी। जामुल पुलिस के अनुसार, आरोपी पर बीएनएस की धारा 325 (जानवर को चोट पहुंचाने और क्रूरता बरतने का अपराध) एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।