‘आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक व्यक्ति…’, PM मोदी से मिलकर बोलीं डेनमार्क की पीएम

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कारोबार, निवेश समेत द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर शनिवार को विस्तृत बातचीत की. फ्रेडरिक्सन आज सुबह भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची जहां विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया. भारत और डेनमार्क के बीच हरित सामरिक गठजोड़ को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन का द्विपक्षीय संवाद के लिए स्वागत किया.
इस मीटिंग के बाद डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति हैं. उन्होंने अक्षय ऊर्जा के लिए एक महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्य तय किया है. फ्रेडरिक्सन ने आगे कहा कि, ‘आप (पीएम मोदी) विश्व के लिए एक प्रेरणा हैं, क्योंकि आपने 10 लाख से अधिक घरों में स्वच्छ पानी और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए बहुत सारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं. मुझे गर्व है कि आपने दौरे के लिए मेरा निमंत्रण स्वीकार किया.’
पीएम फ्रेडरिक्सन ने कहा कि, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि डेनमार्क अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का मेंबर बन गया है. यह भारत-डेनमार्क संबंधों में एक नया आयाम है.’ उन्होंने कहा कि, ‘हम दो लोकतांत्रिक देश हैं, जो नियमों पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में यकीन  करते हैं. भारत और डेनमार्क के बीच सहयोग इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि किस तरह हरित विकास और हरित परिवर्तन साथ-साथ चल सकते हैं.’ फ्रेडरिक्सन ने कहा कि, ‘आज हम पानी और ग्रीन ईंधन पर कार्य करने के लिए एकजुट हुए हैं. हम स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों पर भी साथ मिलकर काम करेंगे. हमारा हरित सहयोग बहुत महत्वाकांक्षी है.’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *