‘अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं योगी’, PM माेदी ने जमकर की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बांसगांव, मिर्जापुर और घोसी लोकसभा सीट में धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में माफिया और गुंडाराज पर योगी सरकार में चले बुलडोजर को सराहते हुए कहा कि हमारे योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है, माहौल और मौसम दोनों बदल गया है. योगी जी ने माफियाओं का राज खत्म किया है. माफियाओं ने जो लूटा है उसी पैसे से अब गरीबों के लिए घर बनवाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा का वो जंगलराज हर किसी को याद है, जब बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. मां-बाप मजबूर होकर बेटियों के स्कूल-कॉलेज छुड़वा देते थे. व्यापारी इसी खौफ में जीते थे कि अब कौन सा गुंडा फिरौती मांग लेगा. कब किसका प्लॉट कब्जा हो जाए. कब किसका खेत चला जाए. सरकारी जमीनों पर माफियाओं ने महल खड़े कर दिए थे, लेकिन जब से योगी जी आए हैं माहौल ही बदल गया है. हमारे योगी जी अच्छे-अच्छों की गरमी उतारने में एक्सपर्ट हैं.

उन्हाेंने कहा कि अब माफियाओं की मौज खत्म हुई है, उनके महलों की जगह गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार माफिया के ‘सफाई’ अभियान को बड़ी बहादुरी के साथ पूरा कर रही है. पीएम ने कहा कि सपा सरकार में जनता थर-थर कांपती थी, मगर योगी सरकार में माफिया थर-थर कांप रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *