लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में लंबे समय बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए हैं.
बीजेपी में मची खींचतान और रार के बाद आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल हुए हैं. इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज अनुपूरक बजट को सीएम योगी ने मंजूरी दी. 12:20 बजे अनुपूरक बजट पेश होगा.
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाई शुरू हो गई है. सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेयसहित तमाम सत्ता और विपक्ष के सदस्य उपस्थित हैं, सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल भी आज सदन में मौजूद, सपा सदस्यों वाली लॉबी में बैठी हैं.