आइव्हीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल में करी योगेश की नियुक्ति, वैश्य समाज के बंधुओं को संगठन की मुख्यधारा से जोड़ करेंगे कार्य- योगेश अग्रवाल नवनियुक्त अध्यक्ष
सक्ति- अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ की दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर रायपुर के युवा समाजसेवी योगेश अग्रवाल की नियुक्ति की गई है, तथा उक्तआशय की नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल दिल्ली ने की है
एवं योगेश अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में आईवीएफ के संगठन को मजबूती मिलने तथा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वैश्य समाज के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी मिलने की बात कही है, वहीं योगेश अग्रवाल ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास कर जो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है,वे पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेश, जिला तथा स्थानीय स्तर पर इसकी इकाइयों का गठन कर संगठन को मजबूत बनाएंगे साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सक्रिय समाज बंधुओं को भी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संगठन की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे
उल्लेखित हो कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई थी, जिसमें भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित देश की जानी-मानी हस्तियां इस कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुई थी, तथा बैठक के दौरान आने वाले दिनों में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संगठन को मजबूत बनाने तथा वैश्य समाज के बंधुओं तक सम्मेलन के कार्यों को पहुंचाने के संबंध में रणनीति तैयार कर कार्य योजना बनाई गई है
ज्ञात हो कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल देश- प्रदेश के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों में सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, एवं वे अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के पूर्व चेयरमैन, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, सहित विभिन्न संगठनों में सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं