भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेश में कल अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा Heavy rain होने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के जिले संभावित है। यह स्थिति मानसून द्रोणिका की वजह से बन रही है। । जो माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, बांकुरा, कनिंग और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है ।एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बंगाल और उससे लगे दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 1.5 किलोमीटर सहित 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *