किरंदुल. यादव समाज किरंदुल द्वारा पुलिस थाना किरंदुल के नवपदस्थ प्रभारी संजय कुमार यादव का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया तथा सौजन्य भेंट कर सामाजिक कार्यक्रमों एवं लौहनगरी किरंदुल की समरसता, परस्पर सौहार्द्र, विविध सांस्कृतिक, सामाजिक पावन परम्पराएँ जिनसे “लघु भारत” की संज्ञा इस नगर को मिली हुई है, के बारे में सविस्तार चर्चा की गईं तथा यादव समाज की ओर से सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन हेतु शुभकामनायें दी गईं। इस अवसर पर सर्व यादव समाज किरंदुल के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिव लक्ष्मीता यादव, कोषाध्यक्ष सविता यादव सहित मातृशक्तियाँ एवं समाजजन उपस्थित थे।