रायपुर । श्री बालाजी ग्रुप ऑफ मेडिकल साइंसेस के तहत संचालित बालाजी डेंटल हॉस्पिटल में लेजर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नई दिल्ली से डेंटल लेजर की विशेषज्ञ डॉ. शिखा त्रिपाठी ने अपना व्याख्यान दिया तथा सभी डॉक्टरों को लाइव सर्जिकल डेमो प्रदान किया। श्री बालाजी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक ने अपने वक्तव्य में बताया कि बालाजी हॉस्पिटल अपने पेशेंट्स को अत्याधुनिक पद्धतियों से इलाज की सुविधा प्रदान करता आया है तथा डेंटल सर्जरी में लेजर के उपयोग से सर्जरी दर्द रहित तथा बिना खून निकले कम समय में की जाएगी जो की परंपरागत चिकित्सा पद्धति से ज्यादा सफल है।
डॉ. अनिल घोम ने बताया श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल अपने मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज प्रदान कर रहा है। डेंटल लेजर भी आधुनिक सर्जरी करने में काफी सफल साबित होता है। तथा मसूड़ों की सर्जरी, ओरल कैंसर , जबड़ों में दर्द डेंटल ब्लीचिंग इत्यादि में काफी कारगर साबित होता है। उपरोक्त कार्यशाला में 25 डॉक्टरों ने डॉ. शिखा त्रिपाठी से ट्रेनिंग प्राप्त की तथा लाइव सर्जरी में भाग लिया ।
कार्यशाला के उद्घाटन तथा समापन समारोह में समूह के चेयरमैन डॉ. देवेंद नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नीता नायक श्री बालाजी ग्रुप ऑफहॉस्पिटल, मैनेजमेंट के सभी सदस्य डॉ. बिरेन्द्र पटेल डायरेक्टर श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, सीए नितिन पटेल डायरेक्टर श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, डॉ. दीपक जायसवाल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट श्री बालाजी हॉस्पिटल, हिमांशु साहू सीईओ श्री बालाजी हॉस्पिटल तथा डेंटल डॉक्टरों की टीम मौजूद रही ।
मंच संचालन डॉ नूपुर देशपांडे ने किया तथा डॉ. ऋतुराज केसरी द्वारा मैनेजमेंट, व्याख्यात तथा सभी डॉक्टरों को आभार व्यक्त किया । एवं व्याख्यान की तैयारियां डॉ.नेहा रानी जयसवाल तथा डॉ. स्मृती गुप्ता द्वारा की गई थी।