शिविर में लोगों की समस्या का हुआ निराकरण
जशपुरनगर। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनांतर्गत मनोरा में शिविर सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य शान्ति भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर भगत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हैप्पी कमल कुजूर, जनपद सदस्य रंजीत भगत, सरपंच मनोरा शिवनंदन, सरपंच खरसोता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के 09, जाति प्रमाण पत्र निर्माण के 03 एवं आय प्रमाण पत्र निर्माण के 04 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित विभागों द्वारा इसको निराकृत करने का कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं को ऐसी छोटी बसाहटें जहां अभी तक विकास ठीक से नहीं हो पाया है वहां समग्र रूप से विकास को पहुंचाना है। जनजातीय परिवारों और जनजातीय बाहुल्य गाँवों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके जनजातीय समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इसके लिये अभियान के अंतर्गत 17 विभागों के अभिसरण से 25 योजनाओं को संचालन किया जा रहा है।
