किरन्दुल-किरन्दुल रेल्वे इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को ईस्ट कोस्ट रेल्वे श्रमिक कांग्रेस द्वारा वार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया।जिसमें किरन्दुल बचेली भांसी कुपेर दंतेवाड़ा के रेल्वे श्रमिक शामिल हुए। इस अवसर पर श्रमिक कांग्रेस द्वारा विभिन्न्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्यतः नक्सली भत्ता को 2700 रु से बढ़ाकर 5 हज़ार रु करने की मांग ज़ोनल जनरल मैनेजर से की गई साथ ही गजराज कैम्प में ओवर ब्रीज का निर्माण एवं किरंदुल से सिलकझोडी तक रेल्वे श्रमिकों के आवास की मरम्मत कार्य करने हेतु संयुक्त सचिव को मांग पत्र दिया गया।इस मौके पर संयुक्त सचिव विशाखापत्तनम से आए ए वेंकर राव,संयुक सचिव जगदलपुर पीयूष रुद्रा,ब्रांच सेकेट्री विजय पाल उपस्थित हुए तथा चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु रमेश कुमार सिंह,सचिव बी रामकृष्ण राव, कार्यकारी अध्यक्ष किरण कुमार,उपाध्यक्ष लाइन दास,कार्यालय सचिव सर्वेंदर,ब्रांच सेकेट्री बी रामकृष्ण राव,संगठन सचिव राजेश ध्रुव,विजय राजू,अजय कुमार, राकेश रंजन व कोषाध्यक्ष वाई सम्मुख राव को चुना गया।