दुर्ग। जिले के भिलाई के ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला सामने आया है। जहां रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स में खरीदारी करने पहुंची एक महिला ने सोने के टाप्स पार कर दिए। घटना के CCTV में देखा जा सकता है कि जैसे ही दुकानदार कैलकुलेटर लेने पीछे मुड़ा उसी दौरान महिला ने जल्दी से टॉप्स छिपा लिए। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। इसके बाद महिला थोड़ी देर में आती हूं कहकर निकल गई। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 4 ग्राम का टॉप्स मिला है, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए है।
दुर्ग के महावीर कॉलोनी के रहने वाले सुजल जैन ने नेवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी कृष्णा टॉकीज रोड, रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है। 17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे एक महिला उनकी दुकान पर आई और सोने के टाप्स दिखाने के लिए कहा। जब टाप्स दिखाए जा रहे थे, तब महिला उन्हें हाथ में लेकर देखने लगी और पसंद करने का नाटक करती रही।
इसी दौरान जब दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए थोड़ी देर के लिए पीछे मुड़े, तभी महिला ने चालाकी से एक जोड़ी सोने के टाप्स छुपा लिए। कुछ देर बाद वह थोड़ी देर में आती हूं कहकर दुकान से निकल गई। महिला के जाने के बाद जब दुकानदार ने अपने सोने के डिब्बे का वजन मिलान किया, तो एक जोड़ी सोने के टॉप्स का वजन कम पाया गया। तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ। चोरी गए टॉप्स का वजन करीब 4 ग्राम बताया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। दुकानदार की शिकायत पर नेवई थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना के समय एक महिला को बैगनी रंग की स्कूटी (क्रमांक CG 07 BV 6149) पर देखा गया था और वह चोरी किए गए टॉप्स को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रही है।