3 की मौत मामले में महिला गिरफ्तार, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। जिले में पति-पत्नी और बच्चे की मौत मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मकान निर्माण का बकाया रकम नहीं देने से परेशान युवक ने पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली थी। ये खुलासा मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकरीचोली में 9 मई को पति पत्नी और बच्चे की लाश मिली थी। निवासी जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता रजक और दो साल की बच्ची के साथ रहता था। जयराम रजक मजदूरी के साथ साथ खेती किसानी भी करता था।

बुधवार 8 मई की रात में परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था और अगले दिन 9 मई की सुबह तीनों की लाश घर के अंदर कमरे में पति पत्नी और बच्चे की लाश पड़ी हुई थी। पत्नी और बच्चे का शव पलंग में और पति की लाश बगल में थी। तीनों के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घर में चारों तरफ खून के निशान थे। पुलिस और सायबर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। तलाशी के दौरान घर में एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला, जिसमें मकान निर्माण की बकाया राशि 1,88,100 संतोषी पति लाल सिंह निवासी सिलयारीभाठा के द्वारा नहीं दी।

बार बार मांगने के बाद भी रुपए नहीं देने से परेशान होकर मरने जा रहा हूँ…का लेख है। घटना स्थल से मिले सुसाईड नोट व मृतक के साथ काम करने वाले मिस्त्री, लेबर, रेजा के बयान के बाद धारा 306 भादवि दर्ज कर आरोपियॉ संतोषी जगत को गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियॉ संतोषी जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *