जनसेवक के सहयोग से एक लावारिस शव के परिजन मिले

लौह नगरी बचेली में गुरुवार 7 सितंबर को वार्ड 13 के मार्केट में एक युवती बीमार पड़े होने की सूचना मिलने पे उसे अपोलो हॉस्पिटल बचेली पहुंचाया गया और जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और चूंकि उसे कोई जानता नही था इसलिए उसे पुलिस ने अज्ञात शव के नाम दर्ज कर उसे मर्चरी में रखवा दिए पर बचेली थाना प्रभारी श्री मधुनाथ ध्रुव ने बेहद सजगता और तत्परता से कार्य और उनका विश्वास था कि परिजन मिल जायेगे और उसके बाद वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद फिरोज नवाब ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और 09 सितंबर को परिजन मिल गए परिजन जांगला थाना के पास बालदेला गांव के रहने वाले थे उक्त युवती बचेली में पिछले 2 से 3 साल से लगातार देखी जा रही थी और घर से भाग कर बचेली में रहकर इधर उधर मांग के जीवन गुजारा कर रही थी उसका नाम संगीता था 5 भाई बहन में सबसे बड़ी थी और शरीर से थोड़ा विकलांग भी थी
पुलिस थाना परिसर में जनसेवक फिरोज नवाब द्वारा परिजनों से चर्चा करने पे पता चला की उसे घर वाले पहले भी बचेली से पकड़ के वापस अपने घर लेकर गए थे पर अपने से फिर घर छोड़ कर बचेली पहुंच जाती थी चूंकि परिवार खेती किसानी और मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है इसलिए बार बार वो लेने नही आ पाते थे और इस तरह उन्हें मृत्यु का सूचना मिला और परिजन इन्हे लेने आए इसका पता भी इन्हे सोशल मीडिया में आए फोटो के आधार पे गांव के सरपंच ने खबर दिया इसलिए हम लोग यहां तक पहुंच पाए
चूंकि मृत्यु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गया था इसलिए इसका पोस्ट मार्टम करना जरूरी था इसके लिए पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान ने सहयोग किया और पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया पूरा हुआ और उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था नगर पालिका बचेली के सीएमओ कृष्णराव के आदेश से जनसेवक फिरोज नवाब और उस्मान खान द्वारा किया गया और उसे परिजन द्वारा उक्त शव को उनके आवास जांगला थाना के बालदेला गांव लेकर गए इसमें विशेष सहयोग पुलिस विभाग से प्रह्लाद निर्मल और उषा शौर्य का भी रहा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *