छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मंत्रियों को देने होंगे 814 प्रश्नों के जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चार बैठकों वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण काम होने वाले हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि इस सत्र में सरकार की तरफ से चार संसोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें पहला विधेयक विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्तों तथा पेंशन को लेकर है। एक विधेयक भू राजस्व संहिता में संसोधन का है। दो विधेयक नगर पालिक और नगर पालिका अधिनयम में संसोधन का है। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी पेश किया जाएगा।

बता दें कि, चार बैठकों वाले इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने 814 प्रश्न लगाए हैं, जबकि ध्यानाकर्षण के 140 प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इनके अलावा, 12 आशासकीय संकल्प, शून्यकाल की 12 सूचनाएं और 57 याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इस सत्र में दो पूर्व सदस्यों के निधन का भी उल्लेख किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को सीख देते हुए कहा कि, विधानसभा सत्र विपक्ष के लिए सबसे बड़ा हथियार होता है। वो जितना प्रश्न करेंगे, जितना सरकार को घेरेंगे, उससे विपक्ष को उतना ही लाभ होगा। लिहाजा, सत्र चलने देने में सबसे ज्यादा लाभ विपक्ष का ही होता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *