इंस्टाग्राम में इश्क लड़ा रही थी पत्नी, भनक लगते ही पति ने किया खून

मनेंद्रगढ़। इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की जान ले ली. यह सनसनीखेज मामला एमसीबी जिले के खड़गवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लकड़ापारा का है, जहां पति ने पत्नी की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लकड़ापारा निवासी देवनारायण और उसकी पत्नी रवीना के बीच इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज को लेकर विवाद हुआ था.

आरोपी पति का आरोप था कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर किसी से लगातार बातचीत कर रही थी. उसने कई बार पत्नी को सोशल मीडिया का उपयोग न करने की समझाइश दी थी, लेकिन इसके बावजूद वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय रही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. विवाद के दौरान गुस्से में आकर देवनारायण ने रवीना को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर पास में रखी चारपाई से टकरा गया. सिर में गंभीर चोट लगने के बाद रवीना अचेत होकर गिर पड़ी और उसके नाक से खून निकलने लगा. आरोपी को लगा कि पत्नी की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उसने शव को गमछे से फंदा बनाकर पंखे से लटका दिया और मौके से बाहर निकल गया

घटना के बाद जब परिजनों ने रवीना को फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने इसे आत्महत्या समझा. हालांकि, खड़गवां पुलिस ने मामले की गहन जांच की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रवीना के सिर की अंदरूनी हड्डी टूटने की पुष्टि हुई और फांसी से मौत की आशंका को खारिज कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपी पति देवनारायण ने पूरी घटना स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और घरेलू विवादों के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *