सरकारी नौकरी मिलते ही ‘गिरगिट’ बनी पत्नी

गोरखपुर: यूपी के बहुचर्चित एसडीएम और उनके सफाई कर्मी पति के बीच तलाक केस की तरह ही गोरखपुर के पिपराइच में भी एक युवक का तलाक केस चर्चा में है। युवक ने लव मैरेज कर शादी की। उसके बाद घर का काम खुद किया। खाना बनाया, बर्तन साफ किए, कपड़े धोए और पत्नी को पढ़ाई के लिए पूरा समय दिया। पढ़ाई में रुपयों की कमी न आने पाए इसके लिए वह सऊदी चला गया और पत्नी को नौकरी भी मिल गई।

लिपिक की नौकरी पाने के बाद वह पति से कन्नी काटने लगी। सऊदी से पति लौटा तो अपने पत्नी के नाम से जमीन भी खरीद दिया, लेकिन पत्नी को अब कोई और पसंद आ गया है। पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी मगर युवक पति-पत्नी के रिश्ते को बचाने की कोशिश में लगा है। अपने बच्चे को एसपी दफ्तर पहुंचा पति फफक-फफक कर रोने लगा और प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ चौरीचौरा को सौंपी है।

पिपपराइच के युवक ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह पत्नी से बहुत प्रेम करता है। उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। सऊदी से लौटने के बाद एक-एक रुपये जोड़कर जो जमीन खरीदी, उसे पत्नी के नाम लिया था। पत्नी वह जमीन भी बेच चुकी है। युवक ने बताया कि जो कुछ रुपये उसके पास थे उससे घर में ही एक किराने की दुकान खोल ली। लेकिन, पत्नी घर को भी बेचना चाहती है। उसका साथ उसके मायकेवाले भी देने लगे हैं। वह अपने भाई और पिता के साथ अन्य लोगों को लेकर आई और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। यह कहते-कहते युवक रोने लगा।

एसपी ने चुप कराया तो बोला, साहब अब कुछ नहीं बचा है, सब बर्बाद हो गया है, लेकिन आज भी वह पत्नी को माफ करना चाहता है। उसने बताया कि पत्नी उसे रात में खाने में नशे और नींद की खोली खिला देती थी और फिर प्रेमी को घर में ही बुला लेती थी। एक रात खाना नहीं खाया तो पूरा मामला खुल गया। एसपी नार्थ, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने प्रार्थना पत्र दिया है। पारिवारिक मामला कोर्ट में चल रहा है। मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत की जांच सीओ चौरीचौरा को दी गई है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *